Closed  To Apply for “Prison Warder” Click Here

 

  • कारा एवं सुधार सेवाएॅं निरीक्षणालय, गृह विभाग, बिहार सरकार में कक्षपाल के पद पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की पद्धति अपनायी गयी है। 
  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र दिनांक-06.08.2015 (गुरुवार) से दिनांक 16.10.2015 तक इसी वेबसाइट से भरे जा सकेंगे।

  • आवेदन -पत्र किसी भी डाकघर, बैंक या किसी अन्य माध्यम से नहीं बेचे जायेंगे, और न ही उन्हें स्वीकार किया जायेगा।

  • आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन लिया जायेगा, किसी भी बैंक चालान या पोस्टल आर्डर द्वारा आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।

  • आवेदन-पत्र जिसका प्रिंट आउट आपने निकाला है तथा जिस पर फोटोग्राफ चिपकाया है, हिंदी व अंग्रेजी में हस्ताक्षर किया है, को स्कैन कर अपलोड करने के पश्चात् अपने पास सुरक्षित रखें। इस आवेदन-पत्र को केन्द्रीय चयन पर्षद को भेजने की आवश्यकता नहीं है।

 
   * Advertisement ( विज्ञापन )
   * मोबाइल पंजीकरण के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
   मोबाइल पंजीकरण
   फीस का भुगतान
   आवेदन भाग -1
   आवेदन भाग - 2
   भरा हुआ आवेदन-पत्र प्रिंट करना
   * फोटो / हस्ताक्षर के साथ आवेदन-पत्र अपलोड के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
   फोटो / हस्ताक्षर के साथ आवेदन-पत्र अपलोड करना
INSTRUCTIONS.
अधिक जानकारी/निर्देश सुचारू रूप से प्राप्त करने के लिये इस वेबसाइट पर (POP UP) Enable रखें।

यह भी सुनिश्चित करें कि आपके पास नवीनतम ब्राउजर तथा पी.डी.एफ. खोलने के लिये (Adobe Acrobat Reader) Installed है।
यह वेबसाइट प्रत्येक दिन 2300 बजे से 0200 बजे तक रखरखाव के लिये बन्द रहेगी। उम्मीदवारों को इस दौरान इस वेबसाइट तक पहुँचने से बचने की सलाह दी जाती है।
REQUIRED UTILITIES .
Make sure these softwares are installed on your Desktop / Laptop, if not then kindly download and install Adobe PDF Reader & one of the browser either Google Chrome or Internet Explorer 11.
AND OR